गीडा की पहचान बनेगा ग्लोबल पाइप

गीडा के सेक्टर 15 में गीडा एसीईओ आर डी पांडे ने ग्लोबल पाइप फैक्ट्री का किया उद्घाटन

GORAKHPUR : गोरखपुर की पहचान अब गीडा बन गया हैं और आने वाले दिनों में गीडा की पहचान ग्लोबल पाइप, पीवीसी पाइप निर्माण करने वाली कंपनी बनेगी. यह बातें शुक्रवार को गीडा के सेक्टर 15 में ग्लोबल पाइप कंपनी के उद्घाटन करते हुए गीडा एसीईओ आर डी पांडे ने कहा.
उन्होंने कहा की गीडा के उत्पादों को बाजार में लोग पसंद कर रहे हैं और लोगों का विश्वास भी गीडा उत्पादों पर बढ़ा हैं. इस कंपनी के उत्पाद पीवीसी पाइप भी जब बाजार में आयेंगे और अपने उपभोक्ताओं के विश्वास पर खरे उतरेंगे तो एक अलग पहचान बनेगी.
कंपनी की प्रोप्राइटर नेमा नायक ने बताया कि कंपनी में उत्पादों के लिए गुणवत्ता का पूरा ध्यान दिया जाएगा. हमारा पूरा ध्यान क्वालिटी को बना कर रखना हैं. इसको लेकर कभी किसी भी उपभोक्ता की ओर से कभी शिकायत न मिले यह हमारा प्रयास होगा.

उन्होंने बताया कि गीडा में फैक्ट्री खोलने की योजना बहुत दिन से थी. सिडबी बैंक के ब्रांच मैनेजर कुमार अभय चंद्रा के सहयोग से यह प्रोजेक्ट और भी आसान हो गया. फैक्ट्री निर्माण में सिडबी बैंक के द्वारा उचित दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया गया हैं.

Digital Griot