Report By Sanjay Kumar Chaudhary
Gorakhpur : बिना फेस्टिवल के “पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई” भोजपुरी फिल्म रिलीज होते ही यूनाइटेड सिनेमा में हुआ हाउस फुल जितने लोग सिनेमा हॉल के अंदर उतने लोग हॉल के बाहर दिखे।
फ़िल्म अभिनेता, निर्माता व वितरक कृष्णा कुमार भोजपुरी फिल्मों की चलती फिरती प्रयोगशाला हैं। अपने बैनर मयूरी पायल इंटरटेनमेंट से उन्होंने अब तक कन्टेन्ट प्रधान फिल्मों का ही निर्माण किया हैं। इसी कड़ी में एक और मील का पत्थर साबित करते हुए कृष्णा कुमार की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई” आज 14 जुलाई को रिलीज़ होते ही हाउस फुल हो गयी।
फ़िल्म के पोस्टर रिलीज़ के समय से ही इस फ़िल्म ने काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था और तभी से लेकर अब तक ट्रेंड पण्डित इस फ़िल्म के रिलीज़ की बाट देख रहे हैं थें। क्योंकि इस फ़िल्म के सभी राइट्स को SRK म्यूज़िक ने काफी महंगे दाम देकर ख़रीद लिया था। फ़िल्म का कन्टेन्ट आजकल की डिमांड के अनुसार पूरी तरीके से पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित हैं। इसमें एक बेटी के संघर्ष की कहानी को दर्शकों के सामने रखते हुए कॉमेडी सस्पेंस इंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान दिया गया हैं।
फिल्म के गानों की शूटिंग लेह लद्दाख, मनाली, रोहतांग, खजियार, डलहौजी, हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पहाड़ियों पर किया गया हैं।
मयूरी पायल इंटरटेनमेंट व ओम प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म “पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई” के निर्देशक हैं सम्राट सिंह। इस फ़िल्म के निर्माता हैं कृष्णा कुमार सह निर्माता हैं विक्रम सिंह। फ़िल्म को संगीत दिया है अमन श्लोक व अशोक राव ने, जबकि गीत लिखा है – अरविंद तिवारी, नागेंद्र उजाला व अशोक राव ने और अपने मीठे स्वर से सजाया है कुमार सानू, आलोक कुमार, मोहन राठौर, डॉ विकास चतुर्वेदी, कृष्णा कुमार, खुशबू जैन, स्वकृति मिश्रा एवं स्मिता अधिकारी ने तथा कथा पटकथा व सम्वाद कृष्णा कुमार ने लिखे हैं। नृत्य निर्देशक हैं विवेक थापा व संदीप पांडेय हैं।
फिल्म “पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई” में अपने अभिनय से लोगों के बीच पहचान बनाई हैं इसके मुख्य कलाकार कृष्णा कुमार, सोनम तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, सी पी भट्ट, बालेश्वर सिंह, संजू सोलंकी, जे नीलम, शकीला मजिद, अभय राय, अमरजीत के लारी और लोक गायक स्टार नागेंद्र उजाला हैं।