Report By Sanjay Kumar Chaudhary Gorakhpur : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल एयरपोर्ट गोरखपुर पर कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक (संचार) विजय कुमार कौशल की पदोन्नति सहायक महाप्रबंधक (संचार) के पद पर हुआ। विजय कुमार कौशल सहायक महाप्रबंधक (संचार) के रूप में गोरखपुर हवाई अड्डे पर कार्य करेंगे। विजय कुमार कौशल प्रभारी (संचार) के अलावा मुख्य सुरक्षा अधिकारी, प्रभारी (प्रचालन/ टर्मिनल), प्रोटोकॉल आदि का भी कार्य देख रहें हैं। विजय कुमार ने गोरखपुर हवाई अड्डे के अवसंरचना, विकास के कार्य में बहुत योगदान दिया हैं।
गोरखपुर हवाई अड्डे में उड़ानों की बढ़ोत्तरी के अलावा नये शहरों को जोड़ने में भी बड़ी भूमिका निभायी हैै। हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कराने के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने में एवं हवाई अड्डे की सुविधाओं को बढाने में निरंतर कार्य करते रहते हैं। निदेशक विमानपत्तन ए. के. द्विवेदी ने विजय कुमार कौशल को सहायक महाप्रबंधक (संचार) के पद पर पदोन्नति प्रदान कर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
निदेशक विमानपत्तन के अलावा रमेश चन्द्र त्रिपाठी सी०ओ० गोरखपुर हवाई अड्डा, स्टेशन प्रबंधक स्पाइसजेट राजेश राय, स्टेशन प्रबंधक इंडिगो गोविन्द, स्टेशन प्रबंधक अलायन्स एयर राहुल श्रीवास्तव एवं हवाई अड्डे पर कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।