Gorakhpur : साथी फाउंडेशन द्वारा पानी, सरबत, गुण, बिस्किट का वितरण महानगर के असुरन जेल रोड तिराहा निकट कॉमर्स हब कोचिंग सेंटर के पास किया गया.
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर की वरिष्ठ समाज सेविका सुधा मोदी ने राहगीरों को पानी, सरबत, बिस्किट और गुण खिलाकर इस निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में यें निशुल्क प्याऊ सभी आम जनमानस के लिए वरदान हैं.
इस संस्था के मुख्य ट्रस्टी नवीन चन्द्र पांडेय ने कहा कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या से ज्यादा लोगों को बिस्किट, गुण खिलाकर पानी एवं सरबत पिलाया गया. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था ऐसी तमाम समाजिक और शैक्षणिक कार्य हमेशा ही करती रहती हैं. मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म मजहब नहीं हैं. हम सभी को जाति धर्म से उपर उठकर मानव सेवा को लेकर अग्रसर होना चाहिए.
इस संस्था की अध्यक्षा प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि भीषण गर्मी लू को देखते हुए हमारे संस्था के सभी सदस्यों ने यह पुनीत कार्य करने का निर्णय लिया. इस कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों ने बहुत ही ज्यादा योगदान प्रदान किया. संस्था के सभी सदस्यों ने इस कड़ी धूप में पूरे दिन राहगीरों को पानी पिलाने में पूरा सहयोग प्रदान किया.
इस निशुल्क पानी वितरण कार्यक्रम में रश्मि महासचिव, सुनीता संयुक्त सचिव, स्मृति संगठन सचिव, उपासना उपाध्यक्ष, लक्ष्मी गुप्ता उपाध्यक्ष, सुधारानी उपाध्यक्ष, नीता, बबीता, निधि, कंचन, आदर्श, विश्वजीत, पलक, अंश, अर्नव, जैकी, आयुष, अंकुश समेत अन्य सदस्यों की सहभागिता रही.