रंगरेज़ा रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हाल एवं जनता फ्रिज द्वारा आयोजित किया गया गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस सम्मान समारोह

संजय कुमार चौधरी 

     की रिपोर्ट

गोरखपुर : 12 जुलाई दिन बुधवार को रंगरेज़ा रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हाल एवं जनता फ्रिज के द्वारा गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस के लिए सम्मान समारोह मोहद्दीपुर पुलिस चौकी के पास आयोजित किया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस से जुड़े पुलिसकर्मियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उपयोग का सामान बारिश से बचाव के लिए छाता एवं मेडिकल किट (फर्स्ट ऐड़) का वितरण किया गया।

इस अवसर पर रंगरेज़ा रेस्टोरेंट की प्रबंध निदेशक सुप्रिया द्विवेदी ने ट्रैफिक पुलिस के समाज के प्रति किये जाने वाले उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सर्दी गर्मी बरसात में भी अपने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने वाले सभी यातायात पुलिस कर्मियों को सलाम करती हूँ। उन्होंने कहा कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा हैं इन सभी यातायात पुलिस कर्मियों को छाता और मेडिकल किट की आवश्यकता हमने महसूस कर यह कार्यक्रम आयोजित किया और आगे भी जो बचे हुए यातायात पुलिस कर्मी हैं उन्हें भी उपलब्ध कराउंगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोरखपुर के नवागत एस. पी. ट्रैफिक श्यामदेव ने रंगरेज़ा रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हाल एवं जनता फ्रिज द्वारा किए गये कार्य की सहारना की और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से पुलिस का मनोबल बढ़ता हैं और ऐसे कार्य होने चाहिये।

इस अवसर रंगरेज़ा परिवार के सतीश द्विवेदी, अश्वनी गुप्ता और रामवृक्ष यादव समेत सैकड़ों की संख्या में यातायात पुलिसकर्मी, होमगार्ड एवं पीआरडी के जवान मौजूद रहें।

Digital Griot