सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरी, अकाउंट में आने लगे डूबे पैसे, अमित शाह ने किए ट्रांसफर

Report By Sanjay Kumar Chaudhary
 New Delhi : सहारा समूह के खाताधारकों का फंसा पैसा आज से वापस मिलना शुरू हो गया। आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उन निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया हैं। अमित शाह ने आज दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं का दावा राशि ट्रांसफर की। केंद्रीय मंत्री ने 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी हैं। इस दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अबतक 18 लाख लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित कर दी गई हैं। बता दें कि बीते 18 जुलाई को सहारा इंडिया के निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था। पोर्टल के जरिये सहारा के उन निवेशकों के पैसे वापस दिए जा रहे हैं, जिनके निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है। पोर्टल पर सहारा इंडिया के इन्वेस्टर्स की डिटेल्स हैं।

Digital Griot